कानपुर की ये 5 नामी कॉरपोरेट कंपनियां औद्योगिक शहर के रूप में कानपुर की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं

कानपुर की ये 5 नामी कॉरपोरेट कंपनियां औद्योगिक शहर के रूप में कानपुर की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं

कानपुर की इन कंपनियों ने अपने औद्योगिक कौशल और विशाल टर्नओवर से देश विदेश में पहचान हासिल की है।
Published on
1 min read

'मैनचेस्टर ऑफ़ द ईस्ट' (Manchester of the East) के रूप में प्रसिद्ध, कानपुर शहर में कपड़ा उद्योग 20वीं शताब्दी के आसपास तेजी से विकसित हो रहा था, जो की 'ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड' (British India Corporation Limited) के अंत के साथ समाप्त हो गया। हालांकि, उद्यमों को बढ़ाने की भावना बनी रही। ऐसा ही विकास का जज़्बा लिए काम करती आयीं कई घरेलू ब्रांडों ने अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गुणवत्ता वाले सामानों के साथ विशेष नाम बनाया है। इसलिए हमने कानपुर के उद्योग जगत के 5 दिग्गजों की एक लिस्ट तैयार की है, जिनके परिचय से आपको कानपुर उद्योग के स्वर्णिम इतिहास की झलक मिलेगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com