कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऐतिहासिक लाल इमली मिल को फसाड लाइटिंग से किया जाएगा रौशन

कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऐतिहासिक लाल इमली मिल को फसाड लाइटिंग से किया जाएगा रौशन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लाल इमली मिल में लगाई जाने वाली फसाड लाइटिंग परियोजना 1.03 करोड़ रुपये की बनाई गई है।

कानपुर की प्राचीन विरासत में लाल इमली मिल का अहम स्थान है। 146 साल पुरानी लाल इमली की इमारत कानपुर में ब्रिटिश इंडिया कॉर्पोरेशन के अंतिम अवशेषों में से एक है। कानपुर के लोग आज भी लाल इमली मिल की कहानियां कहते हुए गौरवान्वित महसूस करते हैं। आज की तारिख में भले ही लाल इमली की चिमनियों से धुआं निकलना बंद हो गया हो और मिल का परिसर वीराना नज़र आता हो, लेकिन सदियों तक मेरिनो ऊन’ से बनने वाले गर्म उत्पादों से देश विदेश के लोगों के जीवन को आरामदायक बनाने वाली लाल इमली मिल एक बार फिर रौशनी से जगमगाएगी।

[rebelmouse-proxy-image https://media.rbl.ms/image?u=%2Fwp-content%2Fuploads%2F2022%2F02%2FWhatsApp-Image-2022-02-15-at-7.54.08-PM.jpeg&ho=https%3A%2F%2Fabcnews.media&s=889&h=0d50728d3cbbda36dcdf58593b900d80919a2332e039ae4de044ab5091b5fa94&size=980x&c=1352626754 photo_credit="" pin_description="" dam="0" site_id=20074994 caption="" photo_credit_src="https://abcnews.media/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-15-at-7.54.08-PM.jpeg" crop_info="%7B%22image%22%3A%20%22https%3A//media.rbl.ms/image%3Fu%3D%252Fwp-content%252Fuploads%252F2022%252F02%252FWhatsApp-Image-2022-02-15-at-7.54.08-PM.jpeg%26ho%3Dhttps%253A%252F%252Fabcnews.media%26s%3D889%26h%3D0d50728d3cbbda36dcdf58593b900d80919a2332e039ae4de044ab5091b5fa94%26size%3D980x%26c%3D1352626754%22%7D" expand=1]

इमारत को रौशनी से सराबोर करने के लिए फसाड लाइटें लगाईं जाएंगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फसाड लाइटिंग परियोजना 1.03 करोड़ रुपये की बनाई गई है। प्रोजेक्ट को ग्राउंड लेवल पर शुरू करने के लिए कमिश्नर राज शेखर ने नगर आयुक्त, डेवलपर एजेंसी और लाल इमली के अधिकारियों के साथ इमारत का निरीक्षण किया।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com