India vs South Africa ODI - इकाना में 6 अक्टूबर को होने वाले मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 6 अक्टूबर को इंडिया (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे (Oneday) मुकाबला खेला जाएगा। दर्शकों के लिए इस मैच की टिकट की बिक्री ऑनलाइन शुक्रवार 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है। टिकट Paytm पर ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं और 1200 रुपये से लेकर 22000 रुपये तक की श्रेणी में उपब्लध है। इसमें 28% GST भी शामिल होगा। स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने कहा कि मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही ऑफलाइन टिकट काउंटर 2 और 3 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।
वहीं, 18, 19 और 21 सितंबर को होने वाली लेजेंड्स लीग (Legends League) के टिकटों की भी बिक्री शुरू हो गई है। इस लीग के टिकटों की कीमत 350 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक है। साथ ही टिकट इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर बने काउंटर पर भी बेचे जा रहे हैं।
₹1200 से लेकर 22,000 तक है टिकट का मूल्य
जनरल स्टैंड- 1200, 1500, 2500, 3000 और 4500
साउथ प्रेसीडेंशयल गैलरी- 5500
नॉर्थ प्लैटिनम लॉन- 10000
साउथ डायरेक्टर लॉन- 15000
नॉर्थ कारपोरेट बॉक्स- 18000
साउथ कारपोरेट बॉक्स- 20000
साउथ वीआईपी लाउंज- 22000
ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को डाक और कूरियर से टिकट भेजे जाएंगे। ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए फिजिकल टिकट भेजने की व्यवस्था है। दर्शकों को मिलने वाले टिकटों पर बार कोड अंकित होगा। स्टेडियम के अंदर दर्शकों को बार कोड से ही प्रवेश मिलेगा, जबकि बार कोड से किसी प्रकार से छेड़छाड़ होने पर दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। टिकट को आगे बेच नहीं सकेगा। टिकट से प्रवेश उसी व्यक्ति को मिलेगा, जिसके नाम से टिकट खरीदा गया होगा।
आपको बताते चलें कि, साउथ अफ्रीका का इंडिया दौरा 2022 तीन मैचों का जिसमें ODI सीरीज और तीन मैच T20I सीरीज का है। टी20 इंटरनेशनल मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम, 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और 4 अक्टूबर को इंदौर में खेले जाएंगे। वहीं, वनडे मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, 9 अक्टूबर को दिल्ली में और 11 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए क्लिक करें - Mastercard Series 1st ODI: India vs South Africa, Lucknow
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.