लखनऊ - पक्का पुल
लखनऊ - पक्का पुल

लखनऊ में दो दशक पुराने पक्का पुल समेत अन्य 4 पुलों की PWD करने जा रहा मरम्मत

पुलों को बेहतर करने के लिए इनपर नया डामर बिछाकर नई सड़क बनाई जाएगी और रेलिंग, एक्सपेंशन जॉइंट को ठीक किया जाएगा।

लखनऊ की सड़कों पर लोगों के बेहतर और सुरक्षित आवगमन के लिए PWD शासन के निर्देश पर शहर के 5 पुलों की मरम्मत करने जा रहा है। शहर में करीब एक दर्जन ओवरब्रिज और फ्लाईओवर है जो दो दशक पुराने हैं। इनकी देखरेख और मरम्मत ना होने के कारण यह सभी जर्जर हो चुके हैं और इनकी मरम्मत करने की जरूरत है। इसी के तहत अब कैंट, ग्वारी, गंगागंज, पक्का पुल, डालीगंज और लक्ष्मण मेला पुल की PWD अब मरम्मत करने जा रहा है, ताकि लोगों का सफर सुरक्षित हो।

बिछाया जाएगा नया डामर बदले जाएंगे एक्सपेंशन जॉइंट

लखनऊ डालीगंज फ्लाईओवर
लखनऊ डालीगंज फ्लाईओवर

इन पांचो पुलों के बेहतर करने के लिए इनपर नया डामर बिछाकर नई सड़क बनाई जाएगी और रेलिंग और एक्सपेंशन जॉइंट को ठीक किया जाएगा। पुलों पर लगी खराब स्ट्रीट लाइट को बदला जाएगा और टूटे हुए व्यू कटर को भी बदला जाएगा। इसके साथ ही डालीगंज और लक्ष्मण पुल की टूटी हुई जालियों को हटाकर नई जालियां लगाई जाएंगी।

PWD के अधिशासी अभियंता, मनीष वर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में इन पांचो पुलों पर ट्रैफिक के सुगम और सुरक्षित संचालन के लिए इनकी मरम्मत की जाएगी। साथ ही यह पांचो पुल काफी समय से खराब है इस वजह से भी इनकी मरम्मत जरूरी है। अगले हफ्ते से कैंट और ग्वारी पुल का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद शहर के अन्य दशकों पुराने पुलों की मरम्मत की जाएगी।

आपको बता दें कि, इन पांचो पुलों पर ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है और यह सभी दो दशक पुराने पुल है। इन पुलों से शहर के कई महत्वपूर्ण इलाके आपस में जुड़ते हैं जिसकी वजह से सुबह और शाम को ट्रैफिक अधिक रहता है। इसी के चलते कुछ दिन पहले ही स्थानीय लोगों ने PWD के अधिकारीयों से पुल के खराब होने की शिकायत की थी और अब शासन के निर्देश पर इन पुलों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।

लखनऊ - पक्का पुल
NHAI ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया शुरू, कानपुर रोड पर तोड़ा जा रहा अवैध निर्माण
लखनऊ - पक्का पुल
लखनऊ में बनेगा दुबई के मिरेकल गार्डन जैसा परफ्यूम पार्क, पार्क में होंगे खुशबूदार फूलों वाले पौधे
लखनऊ - पक्का पुल
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब डीलक्स शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए देना होगा दोगुना शुल्क

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com