कानपुर से भोपाल की रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए NHAI बनाने जा रहा 526 किलोमीटर का हाईवे

कानपुर से भोपाल की रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए NHAI बनाने जा रहा 526 किलोमीटर का हाईवे

आठ सेक्टर में बांटकर यह हाईवे बनाया जाएगा और इसे NH-34 के रूप में जाना जाएगा।

जल्द ही कानपुर से भोपाल सड़क मार्ग से जाना आसान होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया कानपुर से भोपाल तक हाईवे बनाने जा रहा है। NHAI ने एलाइनमेंट फाइनल कर दिया है और आठ सेक्टर में बांटकर यह हाईवे बनाया जाएगा। हाईवे को बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अभी तक कानपुर से भोपाल जाने के लिए झांसी होकर जाना पड़ता है। अब भोपाल जाने के लिए 526 किलोमीटर का डायरेक्ट फोरलेन का हाईवे मिलेगा और भोपाल तक जाने का सफर आसान होगा।

एनएचएआई छतरपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। कबरई से भोपाल के बीच अलग-अलग सेक्टर में नए हाईवे के लिए डीपीआर बन चुकी है। कबरई में बाईपास के सहारे कानपुर के हाईवे को जोड़ा जाएगा। तीन सेक्टर का टेंडर भी कर दिया गया है और निर्माण के लिए इसी महीने सभी सेक्टर के टेंडर जारी कर दिया जाएगा। इस हाईवे का निर्माण कार्य 3 साल में पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com