Hindi
जयपुर में स्थित 'पन्ना मीना की बावड़ी' में है 1800 सीढ़ियां, जिन सीढ़ियों से नीचे जाएंगे उनसे वापस ऊपर नहीं आ पाएंगे
पिंक सिटी से मुश्किल से 14 किमी दूर, इस आठ मंजिल की संरचना की जियोमेट्रिक सटीकता को देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
16वीं सदी में बना जयपुर का पन्ना मीना का कुंड (Panna Meena ka Kund) आज भी एक चलायमान बावड़ी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह लगभग 450 साल पुरानी है। हालांकि राजस्थान के नक़्शे पर मौजूद कई किलों के महत्व से अलग इस ऐतिहासिक संरचना ने अपनी सुंदरता से पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया है। पिंक सिटी से मुश्किल से 14 किमी दूर, इस आठ मंजिल की संरचना की जियोमेट्रिक सटीकता (geometric accuracy) को देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.