लखनऊ
लखनऊ Knocksense

Lucknow weather - लखनऊ समेत पूरी यूपी में 22 जनवरी से बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जनवरी पाला (Frost) पड़ सकता है।

लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला है और दिन में धूप के खिलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है। वहीँ , रात में शीतलहर के चलते तापमान 5 डिग्री तक गिर गया। लखनऊ में बीते सोमवार को अधिकतकम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा वहीँ, न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट के साथ तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पर रहा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जनवरी पाला (Frost) पड़ सकता है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार, तराई बेल्ट समेत कई जिलों में अब न्यूनतम तापमान चार डिग्री से भी कम चला जाए तब सतह पर कोहरे की बर्फ रूपी पतली परत जमने लगती है और इसे ''पाला'' पड़ना कहते है।

22 जनवरी से बारिश के आसार

लखनऊ
लखनऊ Knocksense

मौसम विभाग के अनुसार अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो 22 जनवरी से पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार है। बारिश की शुरुआत मध्य प्रदेश से सटे जिलों के साथ दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में होगी और यह करीब तीन दिनों तक रह सकती है।

लखनऊ
घने कोहरे के चलते UPSRTC ने रात 12 बजे के बाद चलने वाली बसों पर लगाई रोक
लखनऊ
यूपी के स्कूलों को कोरोना काल में ली गई फीस का 15% करना होगा वापस - इलाहाबाद हाई कोर्ट

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com