भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

List of Cancelled-Diverted Trains- पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें 12 जुलाई तक रद्द

अगर कानपुर, झांसी, पुणे, गोरखपुर, हैदराबाद समेत अन्य शहरों की यात्रा करने वाले हैं तो रद्द और डाइवर्ट ट्रेन की जानकारी जरूर कर लें।

लखनऊ से कानपुर और झांसी की ओर ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को 12 जुलाई तक असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने 5 से 12 जुलाई तक कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या फिर डायवर्ट कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोवामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन-इंटरलॉकिंग का काम करवाया जाएगा। ऐसे में इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।

कानपुर व झांसी से डायवर्ट ट्रेनें

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

➡ 11123 ग्वालियर-बरौनी

➡ 11124 बरौनी-ग्वालियर

➡ 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर

➡ 15065 गोरखपुर-पनवेल

➡ 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस

➡ 15066 पनवेल-गोरखपुर

➡ 15030 पुणे-गोरखपुर

➡ 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर

➡ 16093 चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जंक्शन

➡12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर

➡ यशवंतपुर-गोरखपुर

➡ 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नै

➡ गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस

➡12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली

➡ 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद

➡ 12521 बरौनी-एनार्कूलम

➡ 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर

➡ 05303 गोरखपुर-एनार्कूलम

➡ 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर RĀ(सभी एक्सप्रेस)

रद्द ट्रेनों की सूचि

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

5 व 12 जुलाई

➡ 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस

➡ 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

➡ 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

➡ 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

6 व 13 जुलाई

➡ 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

7 व 14 जुलाई

➡ 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस

13-14 जुलाई

➡ 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस-
➡ 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन एक्सप्रेस

12, 13, 14 जुलाई

➡ 15205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस

13, 14 व 15 जुलाई

➡ 15206 जबलपुर- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

11 व 14 जुलाई

➡ 12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस

12 व 15 जुलाई
➡ 12536 रायपुर- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

8 जुलाई
➡ 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल

10 जुलाई

➡02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल
➡19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस

7 जुलाई
➡ 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com