इंदौर में महिलाओं ने शुरू किया गैराज आन व्हील्स, लोगों को एक कॉल पर घर बैठे मिलेगी टू-व्हीलर सर्विस की सुविधा

इंदौर में महिलाओं ने शुरू किया गैराज आन व्हील्स, लोगों को एक कॉल पर घर बैठे मिलेगी टू-व्हीलर सर्विस की सुविधा

गैराज ऑन व्हील पहल को समान सोसाइटी के वीमेन ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है।

महिलाओं के लिए तकनीकी रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए, इंदौर में 'समान सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी' (Samaan Social Development Society) एक नई पहल 'गैराज ऑन व्हील्स' (Garage On Wheels) लेकर आई है। इस पहल के तहत, इंदौर के लोगों को अब अपना दो-पहिया वाहन सुधरवाने या सर्विसिंग के लिए गैराज पर ले जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब एक फोन पर गैराज खुद उनके घर आएगा। इस गैराज में कोई पुरूष नहीं, बल्कि महिला मैकेनिक होंगी। इस सुविधा के लिए, एक मारुति वैन को मोबाइल गैरेज में तब्दील किया गया है। गैरेज वैन में एक महिला ड्राइवर भी होगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Related Stories

No stories found.
Knocksense
www.knocksense.com