UPI-Credit Card - RBI का बड़ा ऐलान, अब क्रेडिट कार्ड के जरिए भी कर सकेंगे UPI पेमेंट

UPI-Credit Card - RBI का बड़ा ऐलान, अब क्रेडिट कार्ड के जरिए भी कर सकेंगे UPI पेमेंट

अकेले मई 2022 में UPI के माध्यम से 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.6 करोड़ का लेन-देन किया गया।

अगर आप UPI से डिजिटल पेमेंट्स (Digital Payments) करना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है क्यूंकि भारतीय रिज़र्व बैंक क्रेडिट कार्ड (credit card ) को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) से जोड़ने की अनुमति देगा। शुरुआत के तौर पर RuPay कार्ड को UPI प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा सकता है। यह कदम यूपीआई (UPI) की पहुंच और उपयोग को और बढ़ाएगा। रिज़र्व बैंक ने बुधवार को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यु मीटिंग के बाद यह घोषणा की। रिज़र्व बैंक ने कहा की यूपीआई (UPI)-आधारित पेमेंट छोटे रिटेल लेनदेन के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है। आरबीआई ने कहा कि 26 करोड़ से अधिक अद्वितीय उपयोगकर्ता और पांच करोड़ व्यापारी यूपीआई (UPI) प्लेटफार्म पर जुड़े हुए हैं।

यूज़र्स को कैसे होगा फायदा ?

शुरुआत में UPI पेमेंट केवल बैंक खातों के माध्यम से किया जा सकता था। बाद में, UPI एप्लिकेशन ने उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड जोड़ने की सुविधा देना शुरू कर दिया। अब यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड को Google Pay, Paytm, PhonePe और अन्य जैसे लोकप्रिय UPI एप्लिकेशन से भी लिंक कर सकते है। क्रेडिट कार्ड लिंक होने के बाद, उपयोगकर्ताओं को क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और पेमेंट मोड के रूप में क्रेडिट कार्ड चुनना होगा। UPI लेनदेन के लिए क्रेडिट सीमा का उपयोग बहुत कम एप्लिकेशन और बैंकों तक सीमित है। नई घोषणा के साथ, RBI ने सभी कंपनियों के लिए क्रेडिट सुविधा के माध्यम से UPI खोल दिया है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम जारी करेगा दिशानिर्देश

यहां एक बात गौर करने वाली है कि गूगल पे (Google Pay) जैसे कुछ पेमेंट्स ऐप्स पर पहले से क्रेडिट कार्ड को ऐड करने का विकल्प है। लेकिन इससे आप ​केवल मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं, किसी व्यक्ति को नहीं। पेमेंट ऐप्स पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड ऐड करने का विकल्प केवल 'पे बिजनेसेज' सेक्शन के लिए है, यानी डेबिट/क्रेडिट कार्ड से केवल किसी मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है। किसी व्यक्ति को पेमेंट केवल बैंक खाते से ही हो सकता है। UPI से हर तरह के ट्रांजेक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड लिंक कर सकने की सुविधा, एक जरूरी सिस्टम डेवलप होने के बाद मिलेगी। इसके लिए NPCI अलग से जरूरी दिशानिर्देश जारी करेगा।

क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं

RBI के इस नए ऐलान के बाद अभी यह साफ नहीं है कि क्रेडिट कार्ड लिंक कर किए UPI ट्रांजैक्शन के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कैसे लागू होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी की स्थिति में क्रेडिट कार्ड से किए ट्रांजैक्शन पर सबसे ज्यादा MDR लगता है। ये 2%-3% के करीब है। ऐसे में इस पर स्पष्टता की जरूरत होगी कि क्या UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड के जरिए किए ट्रांजैक्शन पर बैंकों को MDR छोड़ना होगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com