भारत में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शुरू की गई SMILE योजना, स्वास्थ्य बीमा से लेकर स्कॉलरशिप तक का मिलेगा लाभ

भारत में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शुरू की गई SMILE योजना, स्वास्थ्य बीमा से लेकर स्कॉलरशिप तक का मिलेगा लाभ

केंद्र ने ट्रांसजेंडर समुदाय और भीख मांगने के कार्य में शामिल लोगों के लिए एक योजना SMILE लॉन्च की।

वर्षों से भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय बड़े पैमाने पर बाकी समाज के द्वारा किये जाने वाले उत्पीड़न का शिकार रहा है। लेकिन 2014 में जब सुप्रीम कोर्ट ने नालसा ( NALSA) का फैसला सुनाया, तब ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों को अपनी एक अलग एवं विशेष पहचान बनाने का मार्ग मिला। तब से लेकर अभी तक काफी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने सामाजिक बेड़ियों को तोड़ते हुए अपना एक विशेष मार्ग प्रशस्त किया है। हाल ही में, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए SMILE (Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise) नामक एक योजना लॉन्च की।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com