Hindi

लखनऊ सीडीआरआई ने अमेरिकी कंपनी को हड्डी रोग की दवा विकसित करने के लिए दिया विशेष लाइसेंस

सीडीआरआई द्वारा विकसित की गई यह नई दवा हड्डी को टूटने से बचाती है।

Surabhi Tiwari
लखनऊ के प्रमुख दवा अनुसंधान में से एक
सेंट्रल ड्रग रिर्सच इंस्टीट्यूट
ने
अमेरिकी कंपनी एवेता बायोमिक्स
को हड्डी रोग से संबंधित दवा को विकसित करने के लिए विशेष लाइसेंस दिया है। यह कदम कैवियुनिन आधारित औषधि संयोजनों की सीडीआरआई की पेटेंटेड प्रौद्योगिकी का आगे नैदानिक विकास और व्यवसायीकरण को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।

हड्डी रोग से संबंधित यह दवा कई उपचारों में है लाभदायक

जिस दवा को बनाने का लाइसेंस दिया गया है वह ऑस्टियोपोरोसिस, फ्रैक्चर उपचार, ऑस्टियो आर्थराइटिस और अन्य एंडोक्रिनोलॉजिकल विकारों के उपचार में बेहद लाभदायक है। अमेरिकी कंपनी द्वारा इसका उत्पादन क्लिनिकल ट्रायल और क्लिनिकल अप्रुवल (नैदानिक अनुमोदन) के बाद किया जाएगा। देश में इसका उत्पादन 2017 से किया जा रहा है।

सीडीआरआई के एंडोक्रिनोलॉजी डिवीजन की वरिष्ठ वैज्ञानिक रितु त्रिवेदी के अनुसार, यह दवा हड्डी के टूटने की प्रक्रिया को रोकती है और नई हड्डी के गठन को उत्तेजित करती है। साथ ही हड्डी के टर्नओवर मार्करों को भी कम करती हैं। निदेशक डॉ प्रो. तपस कुमार कुंडू ने कहा कि यह लाइसेंस हमारे नवोन्मेषी विज्ञान की क्षमता का एक प्रतिमान है। एवेता बायोमिक्स के सीईओ डॉ पराग जी मेहता ने बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस के लिए जीवन भर उपचार की आवश्यकता होती है। वर्तमान में उपलब्ध दवाओं की उपचार अवधि एक से पांच वर्ष की है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Mumbai's Bandra Bay project poised to drive ₹1 trillion in high-end real estate investments

IIM Lucknow places 580+ students with stipends soaring to ₹3.95 lakh

Lucknow-Kanpur Rapid Rail Project gets official nod; to boost connectivity and economy

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

Lucknow Super Giants rope in Kane Williamson for IPL 2026

SCROLL FOR NEXT