Hindi

IND vs SL - लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, 24 फरवरी को इंडिया और श्रीलंका के बीच होगा टी-20 मुकाबला

T20I सीरीज के पूरा होने के बाद, टीमें 2021-23 ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल के एक भाग के रूप में दो टेस्ट मैच खेलेंगी।

Aastha Singh

24 फरवरी को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को लखनऊ पहुंच गई। विशेष रूप से, टीम इंडिया 24 फरवरी को इकाना स्टेडियम में 3 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है।

एयरपोर्ट के बाहर खिलाड़ियों को होटल ले जाने के लिए एक बस के अलावा तीन अन्य गाड़ियां रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की भी एक गाड़ी थी, जिसमें सात पुलिसकर्मी मौजूद थे, जबकि खिलाड़ियों के सामान ले जाने के लिए एक अन्य वाहन था। एयरपोर्ट से सबसे पहले यजुवेंद्र चहल और सबसे पीछे टीम के कप्तान रोहित शर्मा बाहर निकले। टीम के अन्य सदस्यों ने भी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए टर्मिनल पर लगी बस में सवार होकर होटल के लिए रवाना हो गए।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

From paper-thin to ghee-loaded: 7 Dosa places in Lucknow worth the hype

Your 2025 Exit Plan: 9 restobars in Lucknow to eat, drink, and party at!

Lucknow Winter Food Guide: 8 places for steaming plates & feel-good winter vibes!

Your winter guide to 5 Kadhai Doodh spots in Kanpur for a kesar-loaded indulgence

7 Kanpur Biryani joints so good, even Lucknow might start getting jealous!

SCROLL FOR NEXT