पोस्ट ऑफिस बैंक खाता Google
India-Hindi

Post Office के खाताधारकों को 31 मार्च 2023 से पहले लिंक करना होगा अपना मोबाइल नंबर, जानें तरीका

घर बैठे पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से IPPB ऐप डाउनलोड करना होगा।

Pawan Kaushal

अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग बैंक अकाउंट है तो अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर को बैंक खाते से 31 मार्च 2023 से पहले लिंक करवा लें अन्यथा आप किसी भी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएंगे। अपने सभी खाताधारकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी या अनधिकृत गतिविधि से सुरक्षित रखने के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा यह कदम उठाया गया है।

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि सभी खाताधारकों को अपने खाते से मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक करना होगा। अप्रैल 2023 से खाते में बिना मोबाइल नंबर लिंक के कोई भी वित्तीय लेन-देन नहीं किया जा सकेगा। मोबाइल नंबर लिंक होने से खाताधारक हर वित्तीय लेनदेन के लिए SMS, ई-पासबुक, आईवीआरएस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

खाते से मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका

पोस्ट ऑफिस बैंक खाता

अपने खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आपको अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर के नाम एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जहाँ आपका खाता है। एप्लीकेशन में आपको अपना नाम, खाता संख्या देना होगा और मोबाइल नंबर देना होगा जिसे आप अपने खाते में लिंक करवाना चाहते है। इसके साथ ही एक KYC फॉर्म जमा करना होगा जहाँ आपका खाता है। ये दोनों डाक्यूमेंट्स देने के बाद आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक हो जाएगा।

आईपीपीबी ऐप डाउनलोड करें, घर बैठे करें लेन-देन

पोस्ट ऑफिस बैंक खाता

घर बैठे पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से IPPB ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद स्टेप बाय स्टेप आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।

  • सबसे पहले अपना खाता नंबर, ग्राहक आई.डी. (सीआईएफ) एवं जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) आएगा जिसे आपको दर्ज कर सत्यापित करना होगा।

  • इसके बाद आपको अपना mPIN बनाना होगा और इसके बाद एक और OTP आएगा जिसे सत्यापित कर आप मोबाइल बैंकिग का पूरा लाभ उठा सकेंगे।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Thanks, Hardik, for wearing a mask and proving that AQI isn’t just a Delhi problem!

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Lucknow’s Christmas Guide: 9 bakeries for plum cakes, cookies, macaroons & festive bakes

The Saree you’ve wished for is now yours to claim! Get up to 40% OFF at Taneira’s Lucknow outlets

Lucknow's December line-up is fire! Here are 7 events you must NOT miss

SCROLL FOR NEXT