Indore-Hindi

इंदौर चिड़ियाघर में महिलाओं की सुविधा के लिए बेबी केयर व फीडिंग सेंटर की स्थापना हुई

Aastha Singh

कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय (इंदौर चिड़ियाघर) में एक बेबी केयर व फीडिंग सेंटर की स्थापना की गई है। अपने बच्चों के साथ चिड़ियाघर घूमने आयीं स्तनपान कराने वाली माताओं को इस तरह के एक समर्पित स्थान से लाभ होगा। इंदौर चिड़ियाघर का दावा है कि यह सेवा पूरे देश में अपनी तरह की पहली सेवा है। इस स्तनपान कक्ष को संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था (Sanvedna Lok Parmarthik Sanstha) के सहयोग से खोला गया है।

महिलाओं ने की थी मांग

जू के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि छोटे बच्चों वाली माताएं बड़ी संख्या में चिड़ियाघर आती हैं। उन्हें अक्सर अपने बच्चों को सार्वजनिक रूप से फीड करने की समस्या का सामना करना पड़ता है। कुछ माताएं एक समर्पित स्तनपान कक्ष की मांग के साथ चिड़ियाघर प्रबंधन के सामने आईं।

इसको लेकर चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था के सदस्यों से चर्चा की गई। इस संस्था ने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर में शिशु दुग्धपान कक्ष की शुरुआत की है। उत्तम यादव के अनुसार भारत देश यह एकमात्र जू है, जहां पर इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गई है।

यह कमरा माताओं को अपने बच्चों को ब्रेस्टफीड करने के लिए एक स्वच्छ स्थान और कुछ गोपनीयता प्रदान करेगा। बताया गया है कि अब तक जो माताएं यहाँ आई हैं वे इस सुविधा से काफी खुश नजर आ रही हैं।

अन्य सार्वजनिक स्थानों के लिए एक उदाहरण

शांत और आरामदायक माहौल बनाए रखने के लिए यह सुविधा हरियाली से घिरी हुई है। चाइल्ड केयर रूम के शुभारंभ पर संवेदना समूह ने भी 100 पेड़ लगाए। उद्घाटन और वृक्षारोपण समारोह के दौरान, अधिकारियों ने टिप्पणी की कि इस सुविधा का विचार केंद्रीय संग्रहालय के साथ साझा किया जाएगा, ताकि जहां भी आवश्यक हो, इन कमरों को स्थापित किया जा सके।

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समूह लगातार जागरूक प्रयास कर रहा है। वे जल्द ही यहां स्वच्छ पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट लगाने की भी योजना बना रहे हैं। यह समूह द्वारा स्थापित तीसरा आरओ प्लांट होगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

New entry timings announced for Mumbai Coastal Road; stretch to now be open on all days

Mumbai monsoons to bring 22 high tides, surging above 4.5 meters; BMC warns of impending flood!

Mumbai Metro Line 3 enters final phase; loaded trials set to begin next week

Level up your makeup game with the enchanting touch of Artistry by Pranisha in Lucknow

IPL 2024 Schedule | Here's the list of matches in Lucknow's Ekana stadium!

SCROLL FOR NEXT