Jaipur-Hindi

स्वास्थ सेवाओं में राजस्थान का बड़ा कदम, देश में हेल्थ एकाउंट्स को संस्थागत करने वाला पहला राज्य

इन हेल्थ एकाउंट्स के ज़रिये स्वास्थ्य खर्च की नियमित निगरानी और ट्रैकिंग की जा सकती है।

Aastha Singh

स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति करते हुए राजस्थान, भारत में हेल्थ अकाउंट (Health Account) को संस्थागत बनाने वाला पहला राज्य बन गया है। यह कदम न केवल राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च की जा रही राशि की बेहतर और अधिक संतुलित समझ रखने में मदद करेगा, बल्कि इसके प्रभावों को भी बेहतर समझेगा।

राजस्थान ने अपने स्वास्थ्य क्षेत्र को निखारा

इन हेल्थ अकाउंट के डेटा से प्राप्त डेटा का उपयोग भविष्य में बेहतर नीति निर्धारण के लिए किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, WHO हेल्थ अकाउंट बनाने के लिए तकनीकी और वित्तीय मदद मुहैया कराएगा। इसी उद्देश्य से डब्ल्यूएचओ ने पिछले सप्ताह सचिवालय में ओरिएंटेशन सेशन भी आयोजित किया था।

डब्ल्यूएचओ इंडिया (WHO India) की तकनीकी अधिकारी (स्वास्थ्य निधि) ग्रेस अचंगुरा ने चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के सामने एक प्रस्तुति में कहा कि “राज्य हेल्थ अकाउंट के माध्यम से स्वास्थ्य व्यय की नियमित निगरानी और ट्रैकिंग की जा सकती है, और वे साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण में एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कार्य कर सकते हैं।

अपने स्वास्थ्य क्षेत्र का विस्तार

हाल के वर्षों में यह देखा गया है कि राजस्थान सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को अधिक प्राथमिकता दी है। कथित तौर पर, सरकार ने स्वास्थ्य के लिए कुल बजट का 7% से अधिक आवंटित किया है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। एक अधिकारी के मुताबिक राजस्थान में पर्याप्त क्षमता वाले स्वास्थ्य खाते बनाने के प्रयास पहले से ही चल रहे हैं।

स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अन्वेषक के रूप में राजस्थान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य), वी.के. माथुर ने कहा, "स्वास्थ्य क्षेत्र का विस्तार करने के लिए राज्य नई योजनाओं और मॉडलों को अपनाने में सबसे आगे है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

ICMR & IIT Kanpur join hands to conduct feasibility study of COVID-19 vaccine delivery using drones

From November, you could travel from Jaipur to Delhi in all-electric buses!

IRCTC Lucknow-Delhi Tejas Express finally flagged off; features, route, fare & more

Lucknow Darshan Double-Decker E-Bus sees low footfall after yesterday’s launch

Get ready for Lucknow’s upcoming "The Smiling Bridge": 5 things you’ve got to know!

SCROLL FOR NEXT