Jaipur-Hindi

आईएमडी ने राजस्थान के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया, 3 और 4 फरवरी को हो सकती है हल्की बारिश

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 3 फरवरी को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली कड़कने की आशंका है।

Surabhi Tiwari

राजस्थान पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार, राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों में 3 फरवरी और 4 फरवरी को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।

जयपुर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा

जयपुर मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार, 3 फरवरी को सीकर, चुरू, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। जयपुर और राजस्थान के अन्य जिलों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। 4 फरवरी को अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को जयपुर में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow to get nearly 800 homestays, under UP’s new B&B policy 2025

Bastian Bandra to make way for Ammakai; new Juhu beach club ahead too!

Shilpa Shetty's Bastian in Bandra to shut down after 9 years!

Mumbai-Ahmedabad bullet train launch "very soon"| Check details

#WildlifeDay | Explore THESE 9 wild retreats near Mumbai

SCROLL FOR NEXT