Hindi

लखनऊ में शूट की गई इन 5 शार्ट फिल्मों से जानिये LGBTQIA+ समुदाय के बारे में

आशावादी और प्रेरणादायक, ये 5 शार्ट फिल्में एक ऐसे दिन का सपना देखती हैं जब 'क्वीर' (Queer) होना एक सामाजिक विकृति नहीं होगा।

Aastha Singh

निर्भय होकर घोषित करते, जो अपने उदगार विचार

जिनकी जिह्वा पर होता है, उनके अंतर का अंगार

नहीं जिन्हें, चुप कर सकती है, आतताइयों की शमशीर

मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़!

कवि - हरिवंश राय बच्चन

इन पंक्तियों को पढ़कर यह समझ आता है की भाग्य और ईश्वर भी उन्ही का साथ देते हैं जिनके भीतर अपने अधिकारों के लिए लड़ने की क्षमता होती है। वैसे तो इस दुनिया में किसी को हक़ नहीं है की किसी व्यक्ति से अपने हिस्से के जीवन को खुलकर जीने की आज़ादी को छीनने का। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण सच यही है की हम समाज के लोगों ने क्वीर (queer) जीवन को सामाजिक मानदंडों के शिकंजे के बीच जकड़ रखा है।

[rebelmouse-proxy-image https://media.rbl.ms/image?u=%2Fwp-content%2Fuploads%2F2021%2F06%2FLGBTQI-scaled.jpg&ho=https%3A%2F%2Flifesupportscounselling.com.au&s=133&h=d33590dccd3a62f795eb58a0281f9d1d0de7f3585be22305f6fa9e12a7a0590d&size=980x&c=3908696758 photo_credit="" pin_description="" dam="0" site_id=20074994 caption="" photo_credit_src="https://lifesupportscounselling.com.au/wp-content/uploads/2021/06/LGBTQI-scaled.jpg" crop_info="%7B%22image%22%3A%20%22https%3A//media.rbl.ms/image%3Fu%3D%252Fwp-content%252Fuploads%252F2021%252F06%252FLGBTQI-scaled.jpg%26ho%3Dhttps%253A%252F%252Flifesupportscounselling.com.au%26s%3D133%26h%3Dd33590dccd3a62f795eb58a0281f9d1d0de7f3585be22305f6fa9e12a7a0590d%26size%3D980x%26c%3D3908696758%22%7D" expand=1]

कुछ ऐसे व्यक्ति जो लिंग के मानदंडों की सीमित दुनिया से अलग एक ऐसा जीवन बिताना चाहते हैं जहाँ उन्हें अपने सच्चे व्यक्तित्व को सामने रखने के लिए जद्दोजहद न करनी पड़े। हालांकि आगे की लड़ाई में अभी भी एक लंबी और कठिन यात्रा शामिल है, हम LGBTQIA+ लोगों के मुद्दों को उनके नज़रिये से समझकर एक ऐसा वातावरण बना सकते हैं जहाँ इंसान को इंसान समझा जाए और उन्हें ये विश्वास दिलाया जाए की वे अपने कमज़ोर पलों में भी बेहतर हैं और सबसे मज़बूत हैं।

तो, यहाँ 5 दिल को छू लेने वाली शार्ट फिल्मों का ज़िक्र हैं जो लखनऊ और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों के क्वीर (queer) व्यक्तियों की दास्ताँ बयां करती हैं, जो आपके दिल और दिमाग में अपना एक अंश अवश्य छोड़कर जाएंगी !

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

7 Chole Bhature places in Kanpur that have achieved cult status

7 Chhole Bhature spots in Lucknow that deserve their own fan club!

Pack a picnic, bring your people at THESE 9 Parks in Lucknow

5 must-try chicken dishes in Kanpur loved by locals & backed by Zomato ratings!

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

SCROLL FOR NEXT