लखनऊ एयरपोर्ट Google
Lucknow-Hindi

लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट पकड़नी है तो ढाई घंटे पहले पहुंचे

कोरोना काल के बाद से लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ गई है और यहाँ हर दिन 17 हजार यात्रियों को आना जाना होता है।

Pawan Kaushal

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ जाने से व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि फ्लाइट के डिपार्चर करने से ढाई घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे जिससे अधिक भीड़ होने की वजह से बोर्डिंग करने में परेशानी न उठानी पड़े। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान के यात्रियों को चार घंटे पहले एयरपोर्ट परिसर में पहुंचना होगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए किये गए अतिरिक्त इंतजाम

यात्रियों की सुविधा और उनके समय की बचत करने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने परिसर में कई अतिरिक्त इंतजाम किये हैं। यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त मेन एंट्रेंस बनाया गया है। कॉमन यूज सेल्फ सर्विस मशीन का उपयोग करने के लिए टीम तैनात की है जो यात्रियों को उनका बोर्डिंग पास खुद निकलवाने में मदद करेगी। एयरलाइंस कंपनियों की जरूरत को देखते हुए अतिरिक्त चेक इन काउंटर शुरू करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही अतिरिक्त बैगेज प्रबंधन के लिए बाईपास एक्स-रे मशीन का संचालन किया जा रहा है।

एयरपोर्ट पर यात्रियों कि किसी भी तरह की सहायता के लिए ग्राहक सेवा अधिकारीयों की टीम को तैनात किया गया है जो चेक इन और बोर्डिंग में मदद करेंगी, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

A spook-tacular night awaits! Catch Tasnneem Live at BohoBar this Halloween in Lucknow

With 60 lakh passengers flying in five months, Uttar Pradesh air travel reaches all-time high

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

Lucknow City Station sets record as North India’s first fully women-operated railway station

Jogger’s Park in Vasant Kunj to host Lucknow’s first-ever ‘Glow Garden’

SCROLL FOR NEXT