लखनऊ से गुरुग्राम  Google
Lucknow-Hindi

Lucknow To Gurgaon - अब लखनऊ से गुरुग्राम के लिए रोजाना मिलेगी सीधी बस सेवा

लखनऊ से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। इनमें से अधिकांश लोग ऐसे है जो अपने रोजगार के सिलसिले में जाते हैं।

Pawan Kaushal

लखनऊ से गुरुग्राम (गुड़गांव) आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अब हरियाणा रोडवेज ने सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। हालांकि, यूपी रोडवेज की तरफ से पहले से ही इस रूट पर सरकारी बसें चलाई जा रही हैं। अब हरियाणा रोडवेज की यह नई सेवा भी इस रूट पर आने जाने वाल्वे यात्रियों को बड़ी राहत देगी और आसानी से सीधी बस सेवा मिलेगी।

यह बस रोजाना सुबह 10 बजे गुरुग्राम (गुड़गांव), हरियाणा से चलेगी और मथुरा, आगरा, इटावा, औरैया, सिकंदरा व नवाबगंज होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। गुरुग्राम (गुड़गांव) से लखनऊ के बीच 550 किलोमीटर की दूरी है और यात्रियों को 725 रुपये किराया देना होगा। वहीँ, वापसी में लखनऊ से सुबह 10 बजे गुरुग्राम रवाना होगी।

आपको बताते चलें कि, लखनऊ से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। इनमें से अधिकांश लोग ऐसे है जो अपने रोजगार के सिलसिले में लखनऊ से गुरुग्राम जाते हैं। अब सीधी बस सेवा शुरू हो जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। क्यूंकि कई बार बसों की कमी की वजह से यात्रियों को प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ता है जो सिर्फ दिल्ली तक ही जाती है। इसके साथ ही ट्रेन में रिजर्वेशन आसानी से नहीं मिल पाता।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Uttar Pradesh introduces WhatsApp-based e-challan system: Details

Bengaluru-Lucknow weekly special train service extended till Nov 7

Lucknow's Indira Gandhi Planetarium reopens with India's FIRST 3D tech

Skibidi, Ohio, Delulu: Cambridge Dictionary adds over 6,000 new words

Ganesh Chaturthi 2025: Heavy vehicle restrictions on Mumbai-Goa Highway & Bor Ghat

SCROLL FOR NEXT