Lucknow-Hindi

लखनऊ के सिविल अस्पताल को किया जाएगा अपग्रेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और बढ़ाए जाएंगे 400 बेड

Aastha Singh

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लखनऊ में डॉ. श्यामा प्रदेश मुखर्जी (सिविल) अस्पताल को राज्य की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुविधा बनाने के लिए लंबे समय से पेंडिंग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अभी तक 760 बिस्तरों वाला बलरामपुर अस्पताल यूपी का सबसे बड़ा केंद्र है।

हालांकि, सिविल अस्पताल इससे आगे निकलने के लिए पूरी तरह तैयार है, 400 नए बिस्तरों के साथ यहां की कुल क्षमता 800 हो गई है। इसके अलावा, एक नया ओपीडी भवन, विशेषता केंद्र, मॉडल पार्किंग और कई अन्य योजनाएं भी अस्पताल को नया रूप देने के लिए चल रही हैं। अधिक जानने के लिए पढ़े -

सिविल अस्पताल भवन के बगल में बनेगा 5 मंजिला स्पेशलिटी सेंटर

राज्य सरकार ने मंगलवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के आधुनिकीकरण और विस्तार की योजना को मंजूरी दे दी। विकास कार्य में, यहां इस्तेमाल में नहीं होने वाली इमारतों को तोड़ना और उन्हें नए प्रावधान केंद्रों के रूप में विकसित करना शामिल होगा।

भवन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्राप्त भूमि पर अस्पताल के बगल में पांच मंजिला भवन विकसित करने की तैयारी चल रही है। इस संरचना में यूरोलॉजी , न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और कैथ लैब के लिए समर्पित सुविधाएं होंगी। वहीं हेमोडायलिसिस की सुविधा के साथ ही सबसे गंभीर मरीजों के लिए 50 बेड का आईसीयू बनाया जाएगा।

एक नया ओपीडी भवन बनाया जाएगा

साथ ही पुरानी ओपीडी के रूम नंबर 13 से इलाहाबाद बैंक तक अस्पताल में बने भवन को भी तोड़ा जाएगा। इसके स्थान पर यहां आठ मंजिला ढांचा स्थापित किया जाएगा, जिसमें सात ओपीडी मंजिलें और एक मंजिल प्रशासनिक कार्यालय के लिए होगी।

साथ ही पार्किंग की समस्या का भी समाधान किया जाएगा। दो मॉडल पार्किंग स्थल, एक सूचना भवन की जमीन पर और एक ओपीडी भवन में बनाया जाएगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Ahmedabad News Roundup| Forecast of rain on Tuesday, city gears up for GT vs KKR clash & more

Kanpur to Ayodhya without navigating through Lucknow? Now possible!

Gusty winds and isolated showers in Lucknow to provide relief from the heat, this weekend

IIIT Lucknow & UP's Climate Resilience Observatory launch India's 1st Climate Analytics course!

Trial run completed for Phase 1 of Mumbai Metro 3; distance covered between Aarey and Dadar

SCROLL FOR NEXT