मॉडर्न एकेडमी (Modern Academy) 
Lucknow-Hindi

मॉडर्न एकेडमी - लखनऊ में बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा का एक मात्र प्रतिष्ठित संस्थान

अपने बच्चे को बेहतर स्कूली शिक्षा, और उसके समग्र विकास में योगदान देने के लिए आज ही मॉडर्न एकेडमी के एडमिशन सेल से सम्पर्क कर दाखिला करवाएं।

Pawan Kaushal

कहते है पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती। और शिक्षा एक मात्र ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति से लड़ने में सक्षम हो जाता है। शिक्षा का महत्व आप इसी बात से समझ सकते हैं कि, इसके माध्यम से कोई भी बच्चा गरीबी से ऊपर उठ सकता है। और शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है जिसके जरिये देश की तरक्की और आर्थिक विकास में बड़ा योगदान होता है !

इसी नेक उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, साल 1999 से लखनऊ में मॉडर्न एकेडमी (Modern Academy) बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली स्कूली शिक्षा प्रदान कर रहा है। मॉडर्न एकेडमी प्रतिष्ठित 'स्कूल काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (CISCE) से संबद्ध है।

विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल कैंपस

मॉडर्न एकेडमी (Modern Academy) लखनऊ में सबसे अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर का एक मात्र कैंपस है। को-एजुकेशन देने के मामले में यह लखनऊ का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। स्कूल विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित है और एसी क्लासरूम के साथ ही TataClassEdge स्मार्ट टीचिंग मॉड्यूल से लैस हैं। इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से छात्र इंटरैक्टिव लर्निंग का अनुभव लेते है ,जिससे छात्रों को विषय को समझने में काफी आसानी होती है।

स्कूल के पाठ्यक्रम में हर विषयों पर ध्यान दिया जाता है और छात्रों को एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इससे छात्रों को अपनी रूचि के हिसाब से विषयों पर अध्ययन करने का भरपूर मौका मिलता है।

आईएससी बोर्ड (ISC Board) के पाठ्यकर्म में साइंस, बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology), कॉमर्स, मानविकी (Humanities), राजनीति विज्ञान (Political science), कला (Art), इतिहास (History), मास मीडिया (Mass media) और अर्थशास्त्र (Economics) शामिल हैं।

इसके अलावा छात्रों को IIT-JEE और NEET परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए स्कूल ने एक विस्तृत पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए आकाश बायजू ( Akash Byju's) और फिजिक्स वाला (Physics Wallah) जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के साथ टाई-अप भी किया है।

अनुभवी शिक्षकों और अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित कैंपस

मॉडर्न एकेडमी (Modern Academy) का शैक्षिक पाठ्यक्रम इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर बराबर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जाता है। इससे छात्रों की बौद्धिक क्षमता और ज्ञान बढ़ता है। साथ ही विषयों को गहराई से समझ पाते हैं। स्कूल में मौजूद अनुभवी शिक्षकों की मेहनत और उत्कृष्ट शैक्षिक पाठ्यक्रम का ही नतीजा है कि हर साल स्कूल ISC बोर्ड में 98% और ICSE में 97.2% परिणाम छात्रों ने हासिल किया है।

इसके साथ ही छात्रों की टेक्निकल नॉलेज के लिए स्कूल परिसर को विशेष सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। जैसे कि, पुस्तकालय, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, बायोलॉजी लैब और साथ ही एक समर्पित बायोटेक्नोलॉजी लैब भी मौजूद है। साथ ही शहर के किसी भी कोने से छात्रों के स्कूल आने-जाने के लिए सुविधाजनक परिवहन सेवा भी मौजूद है।

पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और सांस्कृति गतिविधियां

पढ़ाई का अपना महत्व तो है ही लेकिन इसके साथ ही छात्रों का व्यक्तित्व विकास भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हर बच्चा अपने-आप में अनोखा होता है, और हर किसी में विशेष योग्यता होती है। खेल-कूद, डांसिंग, सिंगिंग, डिबेट, साहित्य और सांस्कृति गतिविधियों में हर बच्चे की रूचि होती ही है। और इन गतिविधियों में छुपी हुई छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मौका देने के लिए स्कूल परिसर में विशेष ध्यान दिया जाता है।

इसके लिए स्कूल में विशेष प्रशिक्षक मौजूद है जो छात्रों को उनकी रूचि के हिसाब से प्रशिक्षण देते हैं। स्कूल में समय समय पर वार्षिक उत्सवों, सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को उनकी प्रतिभा सबके सामने दिखाने का मौका दिया जाता है। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार के माध्यम से प्रेरित किया जाता है। और दूसरे स्कूलों के कार्यक्रमों में भी भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है।

अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए आज ही एडमिशन लें

मॉडर्न एकेडमी (Modern Academy) शहर का एक मात्र ऐसा स्कूल हैं जहाँ छात्रों के पूरे व्यक्तित्व, भावात्मक बुद्धि और बौद्धिक क्षमता को बेहतर करने पर ध्यान दिया जाता है। क्लास रूम से हटकर बाहरी दुनिया में होने वाले बदलावों पर छात्रों को अवगत करवाया जाता है। साथ ही इनसे कैसे निपटें और कदम से कदम मिलाकर चलें इसका भी पूरा प्रशिक्षण मिलता है। स्कूल में एक विशेष NCC विंग है जो छात्रों को अपनी शारीरिक फिटनेस विकसित करने, टीमवर्क के महत्व को जानने और उनमें अनुशासन में रहने का प्रशिक्षण प्रदान करता है।

तो अगर आप अपने बच्चे को बेहतर स्कूली शिक्षा, और उसके समग्र विकास में योगदान देना चाहते हैं, तो आज ही मॉडर्न एकेडमी (Modern Academy) के एडमिशन सेल से सम्पर्क कर दाखिला करवाएं।

पता - मॉडर्न एकेडमी, विराम खंड-5, गोमती नगर, लखनऊ

संपर्क करें - 8127366404/05, 9956010695 | modernacademy@gmail.com

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Carols, carnivals & winter walks | 7 ways to enjoy Christmas in Lucknow

Find the best of footwear & accessories at these 5 markets in Lucknow

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Lucknow traffic advisory issued ahead of Rashtra Prerna Sthal inauguration on Dec 25

Pose, propose & more: 8 pre-wedding photoshoot spots in Mumbai worth a "double tap"

SCROLL FOR NEXT