लखनऊ कानपुर रोड
लखनऊ कानपुर रोड  
Lucknow-Hindi

NHAI ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया शुरू, कानपुर रोड पर तोड़ा जा रहा अवैध निर्माण

Pawan Kaushal

NHAI ने लखनऊ- कानपुर के बीच बनने वाले 63 किलोमीटर लम्बा 6 लेन एक्सप्रेसवे का काम शुरू कर दिया है। NHAI ने दो महीने पहले लखनऊ कानपुर रोड पर बने अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्य योजना बनाई थी जिसपर अब काम शुरू हो चूका है। बीते गुरूवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया और रोड की हाईवे के बीच से नपाई हुई है। सड़क के दोनों ओर दाएं और बांए 18-18 मीटर तक जमीन सरकारी है और इस जद में आने वाले सभी निर्माण अवैध है।

लोगों को दिया गया नोटिस

लखनऊ कानपुर रोड

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएन गिरी ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर अभियान एक हफ्ते तक चलेगा। लोगों को नोटिस दे दिया गया है सभी अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है। और महीने भर पहले लाल निशान लगाने का काम भी कर दिया गया था। इसके साथ ही लोगों से आग्रह किया गया था कि अपना अवैध निर्माण स्वंय तोड़ लें और लोगों को घर घर जाकर इसके लिए आग्रह किया जा रहा है।

एनएन गिरी ने बताया कि लखनऊ से कानपुर के बीच करीब 63 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे का काम अक्टूबर से शुरू करने का प्रयास है। कार्यदायी संस्था सितम्बर से अपनी मशीनो और स्टाफ को एक्सप्रेस वे के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए लगा देगी।

लखनऊ कानपुर रोड

आपको बताते चलें कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से लखनऊ से कानपुर का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को 4,700 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा। एक एक्सप्रेस-वे लखनऊ के 10 और उन्नाव के 32 गांवों से होकर गुजरेगा। शहीद पथ से बनी तक करीब 17 किमी एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बनेगा। कुछ जगहों पर एक्सप्रेस-वे सड़क को भी टच करेगा। बनी से उन्नाव तक करीब 45 किमी की ग्रीन फील्ड भी होगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Mumbai Metro Line 3 enters final phase; loaded trials set to begin next week

IPL 2024 Schedule | Here's the list of matches in Lucknow's Ekana stadium!

Driving from Mumbai to Goa? You may be whizzing through India's first Steel Slag Road!

Historic Globe Park in Lucknow to regain its iconic rotating globe feature by June 2024

Ahmedabad News Roundup | Ellis Bridge renovation set to start, revised summer vacation dates & more

SCROLL FOR NEXT