Hindi

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 1 अप्रैल से आजमगढ़, गाजीपुर और बलिया के लिए  शुरू हो रहा रोडवेज बसों का संचालन

एक्सप्रेस-वे से सफर करने पर लखनऊ से आजमगढ़ और गाज़ीपुर जाने में दो घंटे कम लगेंगे।

Pawan Kaushal

341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 1 अप्रैल से परिवहन निगम रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से आजमगढ़, गाज़ीपुर और बलिया के लिए बसें चलेंगी। परिवहन निगम की तीन नॉन स्टाप बसें आजमगढ़ व गाजीपुर के लिए चलेंगी। वहीं, तीन में से एक एसी व साधारण बस आजमगढ़ जाएगी तो एक साधारण बस से गाजीपुर के यात्री सफर करेंगे। बाद में इस रूट पर एसी और स्लीपर एसी बसें भी चलेंगी।

यह बसें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जाने से लखनऊ के लोग दो घंटे पहले आजमगढ़ एवं गाजीपुर पहुंच जाएंगे। अभी आजमगढ़ के लिए छह से सात और गाजीपुर के लिए सात से आठ घंट लगते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एआरएम डीके गर्ग और गोपाल दयाल ने सर्वे करके रिपोर्ट सौंप दी है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

7 Chole Bhature places in Kanpur that have achieved cult status

This December, Lucknow is basically an endless party | 13 events you can’t miss!

Christmas, NYE, or just vibes, THESE 9 Airbnbs in Lucknow have you covered!

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Hindustan Hastshilp Mahotsav 2025 kicks off in Lucknow; Honey Singh to perform on Nov 22

SCROLL FOR NEXT