Graphical Representation 
Uttar-Pradesh-Hindi

UP में बनेंगे 6 नए एक्सप्रेसवे, हरिद्वार और वाराणसी भी गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे

यूपी में पहले से ही 6 एक्सप्रेसवे है जिनपर सुचारु रूप से ट्रैफिक संचालित हो रहा है, वहीं 7 एक्सप्रेसवे निर्माणधीन है।

Pawan Kaushal

उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने और एक्सप्रेसवे का विशाल नेटवर्क बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। और अब सरकार प्रदेश में 6 और नए एक्सप्रेसवे का निर्माण करने जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बीते मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्देश दिए थे कि औद्योगिक विकास के मद्देनजर दूरदराज के इलाकों को जोड़ने के लिए कुछ और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना चाहिए। और इसी के तहत प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेसवे को बनाने का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है।

हरिद्वार और वाराणसी भी गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे

उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक शहरों को जोड़ने के लिए 6 नए एक्सप्रेसवे प्रस्तावित हैं, इससे हरिद्वार और वाराणसी भी गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के द्वितीय चरण में मेरठ से हरिद्वार और प्रयागराज से वाराणसी तक ग्रीन फील्ड वे का प्रस्ताव है। इस एक्सप्रेसवे से शाहजहांपुर, बरेली होते हुए रामपुर-रुद्रपुर (उत्तराखंड सीमा) तक एक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव है। इसी तरह से चित्रकूट धाम को प्रयागराज होते हुए गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाता है, तो पश्चिमी उत्तर व पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड से आने वाला ट्रैफिक सुगम हो जाएगा। ठीक इस तरह से झाँसी लिंक एक्सप्रेसवे (बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से) और विंध्य एक्सप्रेसवे (चित्रकूट से मिर्ज़ापुर) की भी योजना तैयार की गई है।

7 एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 91 किलोमीटर

गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर

लखनऊ कानपूर 63 किलोमीटर

गाजियाबाद-कानपुर 380 किलोमीटर

गोरखपुर-सिलीगुड़ी 519 किलोमीटर

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून 210 किलोमीटर

गाजीपुर-बलिया 117 किलोमीटर

आपको बताते चलें कि यूपी में पहले से ही 6 एक्सप्रेसवे है जिनपर सुचारु रूप से ट्रैफिक संचालित हो रहा है, वहीं 7 एक्सप्रेसवे निर्माणधीन है। अब 6 नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे से यूपी में कुल 19 एक्सप्रेसवे हो जाएंगे और यूपी देश में सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य हो जाएगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

High-tension line relocation delays Lucknow–Kanpur Expressway launch

Lucknow to get brand new Navy Museum; to display artefacts from INS Gomati, Naval Aircraft

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

France’s Galeries Lafayette to open first luxury store in Mumbai this November

A guide to Ahmedabad Metro: Routes, fares, stations, and future expansion plans

SCROLL FOR NEXT