लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे
लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे 
Uttar-Pradesh-Hindi

Ayodhya Highway - कावड़ यात्रा के चलते 26 जुलाई तक बंद रहेगा लखनऊ-अयोध्या हाइवे, रूट डायवर्जन लागू

Pawan Kaushal

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे 23 जुलाई यानी आज से 26 जुलाई तक आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। कावंड यात्रा के चलते और कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह फैसला लिया है। हाईवे पर 4 दिनों तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है, साथ ही कांवड़ियों के चलने के लिए दो लेन सुरक्षित कर दी गई है। प्रशासन ने इसके लिए रूट डायवर्जन का चार्ट भी तैयार कर लिया है।

इसके साथ ही भीड़ की स्थिति को देखते हुए छोटे वाहनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी। आपको बता दें कि, कांवड़ लेकर कांवड़िये अयोध्या में आकर सावन मेले का भी आनंद लेते हैं। रामनगरी अयोध्या में सावन मेला भी दो वर्ष के अंतराल पर भव्य ढंग से आयोजित किया जा रहा है।

अयोध्या में कांवड़ियों का लगेगा मेला

हाईवे को वाहनों के लिए बंद करने का निर्णय कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। इससे पहले कई बार कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के साथ सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं साथ ही विवाद भी हो चुका है।

आयोध्या एसपी सिटी व मेला सुरक्षा अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि कांवड़ मेला को देखते हुए नेशनल हाईवे को 26 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।

  • कांवड़ियों की भीड़ जब तक खत्म नहीं हो जाती तब तक जनपद गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

  • इसी तरह गोंडा के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

  • फैजाबाद से आने वाले वाहन श्रीराम अस्पताल तक आ सकेंगे।

  • रामघाट चौराहे से साकेत पेट्रोल पंप व नयाघाट की ओर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा।

रूट डायवर्जन

  • गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन खलीलाबाद से मेंहदावल-बांसी, डुमरियागंज, बलरामपुर, गोंडा होते हुए बाराबंकी-लखनऊ की तरफ जाएंगे।

  • बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से डुमरियागंज, मनकापुर, उतरौला, गोंडा के रास्ते बाराबंकी होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।

  • गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर आने वाले वाहनों को गोंडा/मनकापुर से रोककर करनैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी/लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।

  • बाराबंकी-लखनऊ की ओर से गोरखपुर-बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को रोककर बाराबंकी से ही जरवल रोड, करनैलगंज, गोंडा, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की तरफ से जाएंगे।

  • अमेठी-रायबरेली की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहन अमेठी से ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ जाएंगे।

  • सुल्तानपुर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

  • आजमगढ़-अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से अतरौलिया, आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

  • आजमगढ़- अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि अयोध्या में कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन व 25 सेक्टर में बांट दिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मेले में भारी भीड़ वाले स्थानों जैसे की नयाघाट, सरयू तट, हनुमानगढ़ी आदि पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। और मेले में चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए करीब एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Gusty winds and isolated showers in Lucknow to provide relief from the heat, this weekend

Mumbai Metro Line 3 to commence Phase I operations by June-July, after a wait of 6 long years!

New entry timings announced for Mumbai Coastal Road; stretch to now be open on all days

Moms deserve the best! 7 heartwarming ways to celebrate Mother's Day in Mumbai

IPL 2024 Schedule | Here's the list of matches in Lucknow's Ekana stadium!

SCROLL FOR NEXT