लखनऊ  Knocksense
Uttar-Pradesh-Hindi

Lucknow weather - लखनऊ समेत पूरी यूपी में 22 जनवरी से बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जनवरी पाला (Frost) पड़ सकता है।

Pawan Kaushal

लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला है और दिन में धूप के खिलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है। वहीँ , रात में शीतलहर के चलते तापमान 5 डिग्री तक गिर गया। लखनऊ में बीते सोमवार को अधिकतकम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा वहीँ, न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट के साथ तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पर रहा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जनवरी पाला (Frost) पड़ सकता है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार, तराई बेल्ट समेत कई जिलों में अब न्यूनतम तापमान चार डिग्री से भी कम चला जाए तब सतह पर कोहरे की बर्फ रूपी पतली परत जमने लगती है और इसे ''पाला'' पड़ना कहते है।

22 जनवरी से बारिश के आसार

लखनऊ

मौसम विभाग के अनुसार अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो 22 जनवरी से पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार है। बारिश की शुरुआत मध्य प्रदेश से सटे जिलों के साथ दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में होगी और यह करीब तीन दिनों तक रह सकती है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

It's raining rewards at Vina Alkohal! Shop & win big at any of their Lucknow branches

Lucknow to get brand new Navy Museum; to display artefacts from INS Gomati, Naval Aircraft

Discover Parsi Agiyari, Ahmedabad's Fire Temple, and the fascinating history of the Parsi community

Dial 1533 to report sewer blocks, garbage woes & other civic issues in Lucknow

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

SCROLL FOR NEXT