UP पुलिस ने मैप माई इंडिया के साथ किया करार 
Uttar-Pradesh-Hindi

UP पुलिस ने मैप माई इंडिया के साथ किया करार, अब एक क्लिक पर मिलेगी पूरे प्रदेश के ट्रैफिक की जानकारी

यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जिसने मैप माई इंडिया के साथ पूरे राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए करार किया है।

Pawan Kaushal

लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और सुगम बनाने के लिए यूपी पुलिस (UP Police) और मैप माई इंडिया (MapmyIndia) ने हाथ मिलाया है। दोनों संस्थानों के बीच करार हुआ है, और यूपी पुलिस की ओर से डिप्टी आईजी सुभाष चंद्र दुंबे और मैप माई इंडिया के सीईओ रोहन वर्मा ने MOU पर साइन किए हैं। यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जिसने मैप माई इंडिया के साथ पूरे राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए करार किया है।

लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि, मैपल एप के माध्यम से नागरिक और पुलिस दोनों को रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट, रूट नेविगेशन और ट्रैफिक कंजेशन का पता चल सकेगा जिससे लोग वैकल्पिक रास्तों को चुन सकेंगे। इस संबंध में एडीजी ट्रैफिक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सभी जनपद और पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि, अगले दो महीने के अंदर एप पर ट्रैफिक से सम्बंधित सभी जानकारियां अपलोड कर दी जाए।

एक क्लिक पर मिलेगी ट्रैफिक से जुड़ी हर जानकारी

यूपी पुलिस के डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मैप माई इंडिया के 'मैपल एप' के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने में सहूलियत मिलेगी। एप के जरिये हर मिनट हर दिन का ट्रैफिक मैनेजमेंट सरल हो जाएगा और प्रदर्शन, रैली, वीआईपी आवागमन, रास्तों को बंद करना और मार्ग परिवर्तन आदि जैसी सूचनाएं आसानी से मिल सकेगी। ठीक इसी तरह से सड़क दुर्घटना होने जाने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम, खरतनाक स्पॉट और मोड़, हाई स्पीड लिमिट, समेत दुर्घटना बहुल क्षेत्र की भी जानकारी एक क्लिक पर हासिल होगी। इसके साथ ही एप के द्वारा यह सरकार की तरफ से उस इलाके में जहां आप है वहां पर मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी का पूरा ब्योरा भी मिलेगा।

नागरिकों को मिलेगा अलर्ट और लाइव लोकेशन की जानकारी

मैपल एप से राज्य के नागरिकों को बहुत सहूलियत मिलेगी और सड़क मार्ग की हर जानकारी एक क्लिक पर नागरिक कहीं से भी ले सकेंगे। इसके साथ ही यूपी पुलिस के पास भी राज्य के ट्रैफिक से जुड़ी हर जानकारी होगी क्यूंकि पूरे प्रदेश का ट्रैफिक सिस्टम एप पर इंटीग्रेटेड होगा। ट्रैफिक से जुड़ी सलाह, अधिसूचनाएँ और सुरक्षा अलर्ट, जाम की स्थिति, सड़क मार्ग पर दुर्घटनाओं और वाहनों के ख़राब होने की जानकारी, दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिए शार्ट कट रूट, घटनास्थल के नजदीक इमरजेंसी सुविधाओं की उपलब्धता, के बारे में पुलिस और नागरिकों दोनों को ही एप के माध्यम से सारी जानकारियां मिल सकेंगी।

इसके साथ ही एप के माध्यम से नागरिक भी ट्रैफिक से जुड़ी जानकारियां और सुधारों से सम्बंधित सुझाव दे सकेंगे। वहीं पुलिस विभाग के पास ट्रैफिक को कंट्रोल और नजर रखने के लिए एक हाईटेक विज़ुअलाइज़ेशन डैशबोर्ड होगा जहाँ सारा नियंत्रण किया जाएगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Thanks, Hardik, for wearing a mask and proving that AQI isn’t just a Delhi problem!

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Lucknow’s Christmas Guide: 9 bakeries for plum cakes, cookies, macaroons & festive bakes

The Saree you’ve wished for is now yours to claim! Get up to 40% OFF at Taneira’s Lucknow outlets

Lucknow's December line-up is fire! Here are 7 events you must NOT miss

SCROLL FOR NEXT