Uttar-Pradesh-Hindi

प्रयागराज में यमुना की लहरों पर बनेगा उत्तर प्रदेश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

Aastha Singh

क्या आपने कभी सोचा है की आप प्रयागराज स्थित यमुना नदी के ऊपर तैरते हुए भोजन कर सकते हैं ? यह जल्द ही सच होने वाला है क्यूंकि शहर में एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने की प्रस्तावना है। शहर के लोग और पर्यटक इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में खाने का अनोखा अनुभव ले पाएंगे। प्रयागराज में आकार ले रही फ्लोटिंग रेस्तरां की योजना उत्तर भारत में किसी नदी के किनारे बनने वाली अपनी तरह की पहली और सबसे अनूठी योजना मानी जा रही है।

प्रस्तावित परियोजना के बोट क्लब में खुलने की संभावना है, जिसे पहले से ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अपग्रेड किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, क्लब में एक योग केंद्र और वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा नया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

यूपी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, प्रयाराज में पीपीपी मॉडल पर आधारित फ्लोटिंग रेस्तरां शुरू किया जाएगा। इस मल्टी क्यूज़ीन रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने की इच्छुक पार्टियों को टेंडर के लिए एक प्रेसेंटेशन बनानी होगी। इसमें उन परिवर्तनों के लिए सिफारिशें भी शामिल होनी चाहिए जो वे बोट क्लब में करना चाहते हैं।

पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि प्रयागराज में 2025 महाकुंभ में पीक टूरिस्ट मूवमेंट से पहले परियोजना को पूरा करने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, यह प्रोजेक्ट हॉलिडे सीज़न में भी ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Mumbai Metro Line 3 to commence Phase I operations by June-July, after a wait of 6 long years!

Maharashtra braces for pre-monsoon relief; light rains & thunder showers predicted in certain areas

Gusty winds and isolated showers in Lucknow to provide relief from the heat, this weekend

IPL 2024 Schedule | Here's the list of matches in Lucknow's Ekana stadium!

7 haunted places In Lucknow and the stories behind them!

SCROLL FOR NEXT