कृष्णकुमार कुन्नथ (KK)
कृष्णकुमार कुन्नथ (KK)

KK Songs - 10 वो गाने जो ज़िंदगी, इश्क़, अकेलेपन और प्यार की भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाते है

आपको बता दें कि 31 मई 2022 को कोलकाता में लाइव परफॉरमेंस देने के बाद KK की तबियत बिगड़ी थी और उसके बाद उनका निधन हो गया था। KK महज 53 साल के थे।

कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिसने अपनी गायिकी और आवाज़ के जादू से दुनिया भर के लोगों को अपना दीवाना बनाया। KK का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था और बॉलीवुड में अपनी आवाज़ का जादू बिखरने से पहले उन्होंने 11 भाषाओं में 3,500 जिंगल गाने गए थे।

KK का पहला बॉलीवुड गाना माचिस फिल्म का 'छोड़ आये हम वो गलियाँ था', लेकिन असली विख्याति उन्हें 'तड़प तड़प के इस दिलसे' गाने से मिली थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने वर्सटाइल सिंगिंग स्टाइल से म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया।

31 मई, 2022 को कोलकाता में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के कुछ ही घंटों बाद दिल का दौरा पड़ने से KK का निधन हो गया था।

आज KK का 54वां जन्म दिवस है और हम आपके लिए लेकर आये हैं उनके 10 गानों की ऐसी प्लेलिस्ट जिसे आप जरूर सुनना चाहेंगे। फिर चाहे आप, खुश हो, गम में हो या फिर आपका दिल टूटा हो !

मैंने दिल से कहा

मैंने दिल से कहा ढून्ढ लाना खुशी,

नासमझ लाया ग़म तो ये ग़म ही सही

यह एक KK का गाया हुआ एक ऐसा गाना है जो गम, ख़ुशी और ज़िन्दगी के हर पहलु को बड़ी ही शालीनता से समझाता है।

आवारापन बंजारापन

आवारापन बंजारापन,

एक खला है सीने में

हर दम हर पल बेचैनी है

कौन बला है सीने में

अगर आप अपने किसी खास को बहुत याद कर रहे हैं, या अगर वो आपके साथ नहीं है तो यह गाना आपके दिल को एक सुकून का एहसास जरूर देगा।

कभी खुशबु कभी झोंका

कभी खुशबु कभी

झोंका कभी हवा सा लगे

जुदा होकर भी तू

मुझसे जुदा जुदा सा लगे

KK यह गाना आपको अपने प्यार की याद जरूर दिलाएगा, या फिर अगर वो आपके साथ नहीं है या फिर आपको उनकी बहुत याद आ रही है। यह गाना बड़ी ही खूबसूरती से किसी के ना होने पर भी उसके होने का एहसास दिलाता है।

तड़प तड़प के इस दिल से

तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही है

मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया

तो लुट गए हाँ लुट गए

तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में

साल 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का यह वही सुपरहिट गाना है जिसने KK को म्यूजिक इंडस्ट्री में ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था। आज 22 साल बाद भी इस गाने की धूम ठीक वैसी ही है जैसी पहली थी। यह गाना प्रेमी जोड़ों काफी लोकप्रिय है।

सच कह रहा है दीवाना

सच कह रहा

है दीवाना दिल

दिल न किसी से लगाना

साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' का यह वही सुपरहिट गाना है जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। 20 साल पहले KK का गाया हुआ यह गाना आज भी लोगों के जुबान पर आता है जब लोग अपने किसी खास इंसान को याद करते हैं या फिर दिल टूटा हो !

बीते लम्हें

दर्द में भी यह लब मुस्कुरा जाते है

बीते लम्हें हमें जब भी याद आते है

साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दा ट्रेन' का यह सुपरहिट गाना लोगो के दिलों में खास जगह रखता है, क्यूंकि यह गाना बीते हुए लम्हों की याद दिलाता है। KK के इस गाने को अगर आप अपनी आँख बंद कर सुकून से सुनेंगे, तो जरूर आपको अपने बीते हुए लम्हें एक पल के लिए जरूर याद आ जायेंगे जिन्हे शायद आप काफी याद करते हो !

अलविदा

चुपके से कहीं, धीमे पांव से

जाने किस तरह किस घड़ी

आगे बढ़ गए, हमसे राहों में

पर तुम तो अभी, थे यहीं

कुछ भी ना सुना

कब का था गिला

कैसे कह दिया अलविदा

साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' का यह गाना KK के गए हुए गानों में सबसे खास है। इस गाने की हर एक लाइन को अगर आप ध्यान से सुनेंगे तो आपको उस खास शख़्स की याद जरूर आएगी, जो आपसे बिना कुछ बोले अचानक से आपको अलविदा कह गए।

ज़रा सा

ज़रा सी दिल में दे जगह तू

ज़रा सा अपना ले बना

ज़रा सा खाव्बों में सजा तू

ज़रा सा यादों में बसा

साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म 'जन्नत' का यह सुपर डुपर हिट गाना आज के रोमांटिक गानों से कहीं गुना बेहतर और मधुर है। KK के इस गाने के प्रति लोगों की दीवानगी उस समय ऐसी थी की हर शख़्स अपने प्यार का इज़हार करने के लिए इस गाने के सहारा लेता था और आज भी लेता है। इस गाने के हर बोल प्यार का इज़हार करते हैं।

मेरा पहला पहला प्यार

कैसे समझाऊँ तुम्हें

मेरा पहला-पहला प्यार है

साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'MP3' का यह सुपर हिट रोमांटिक गाना हम सभी का आज भी पसंदीदा है। KK का यह गाना स्कूल कॉलेज में होने वाले पहले प्यार के हर एक एहसास को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाता है। 'मेरा पहला-पहला प्यार' गाने के हर बोल उस इमोशन को दिखाता है जो हम सब अपनी पहली मोहब्बत में महसूस करते हैं।

दिल आज कल

दिल आज कल मेरी सुनता नहीं

दिल आज कल पास रहता नहीं

साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म 'पुरानी जीन्स' का यह रोमांटिक गाना हर वो शख़्स गुनगुनाता जो किसी ना किसी से बेहद इश्क़ करता है। अगर आप भी किसी को दिल से बेहद पसंद करते हैं और उनकी वजह से आप खुद में एक पॉजिटिव बदलाव देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि ये गाना इसी भावना को दर्शाता है। इस गाने के हर बोल प्यार में पड़कर होने वाले नए नए पॉजिटिव बदलावों और अच्छी चीज़ों को बताता है।

तो आपका इस प्लेलिस्ट में से कौनसा सबसे पसंदीदा गाना है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही KK के अन्य सुपरहिट गाने जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है वो भी हमें बताना ना भूलें। और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलें !

कृष्णकुमार कुन्नथ (KK)
उत्तर भारत में बॉलीवुड से पहले 'नौटंकी' ही मनोरंजन का बड़ा माध्यम था जो अब अपनी विरासत खो रहा है
कृष्णकुमार कुन्नथ (KK)
लखनऊ को एक गौरवशाली संस्थान और शास्त्रीय संगीत को भाषा देने वाले विष्णु नारायण भातखंडे की कहानी
कृष्णकुमार कुन्नथ (KK)
लखनऊ की चिलचिलाती गर्मी से हैं परेशान तो उत्तराखंड के 'पंगोट' हिल स्टेशन की यात्रा करें

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com