त्रिपर्णा चक्रवर्ती - स्लीप चैंपियन
त्रिपर्णा चक्रवर्ती - स्लीप चैंपियन

त्रिपर्णा चक्रवर्ती - बंगाल की 'स्लीप चैंपियन' जिन्होंने सोने का रिकॉर्ड बनाकर जीते लाखों रुपये

त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने सोने के कम्पटीशन में भाग लिया और 100 दिनों तक लगातार 9 घंटे सोकर भारत की पहली स्लीप चैंपियन बनने का खिताब जीता।

दुनिया में जहां कुछ लोग अपने स्लीपिंग पैटर्न और उससे जुड़ी समस्याओं को लेकर चिंतित रहते हैं,वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हे साउंड स्लीप (Sound Sleep) का वरदान प्राप्त है।

हम अक्सर अपने आस पास अपने ऐसे किसी मित्र या परिवार के सदस्य के लिए मज़ाक में कहते हैं की यदि कहीं सोने का कम्पटीशन होता तो तुम पहले स्थान पर रहते।

लेकिन यह वास्तव में हुआ है की पश्चिम बंगाल की त्रिपर्णा चक्रवर्ती (Triparna Chakraborty) ने सोने के कम्पटीशन में भाग लिया और 100 दिनों तक लगातार 9 घंटे सोकर भारत की पहली स्लीप चैंपियन (Sleep Champion) बनने का खिताब जीता। यहीं नहीं अपनी निर्बाध नींद के लिए उन्हें 5 लाख रुपये की धनराशि भी अर्जित की।

स्लीपिंग प्रतियोगिता में साढ़े चार लाख लोगों को हराया

अनोखी बात यह भी है की होम एंड स्लीप सॉल्यूशंस कंपनी, वेकफिट (Wakefit) द्वारा आयोजित इस स्लीपिंग प्रतियोगिता में करीब साढ़े चार लाख लोगों ने हिस्सा लिया और लेकिन त्रिपर्णा चक्रवर्ती उन सभी लोगों को पछाड़ कर विजेता बनीं।

त्रिपर्णा ने कहा है कि उन्हें जब ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा यह पता चला कि सोने के लिए भी प्रतियोगिता ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की जा रही है तो उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले लिया।

इस प्रतियोगिता में साढ़े चार लाख लोगों में 15 लोगों का चयन किया गया और 4 लोगों को इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए चुना गया। त्रिपर्णा चक्रवर्ती को बचपन से ही सोने का शौक था। उनका कहना है कि कई बार वह परीक्षा के दौरान भी सोती थीं।

वेकफिट कंपनी के निदेशक और सह-संस्थापक चैतन्य ने एक इंटरव्यू में कहा कि वेकफिट स्लीप इंटर्नशिप (The Wakefit Sleep Internship) का प्राथमिक एजेंडा स्लीपिंग हेल्थ को बढ़ावा देना है।

सोने के अलावा त्रिपर्णा की रुचियां और विचार

त्रिपर्णा चक्रवर्ती - स्लीप चैंपियन
त्रिपर्णा चक्रवर्ती - स्लीप चैंपियन

त्रिपर्णा, जुनून से कवि और एक उद्यमी हैं और फिलहाल एक अमेरिकी कंपनी में काम करती हैं और वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं। उनका मानना है की सभी को रोजगार मिलना चाहिए और हर मेहनतकश व्यक्ति को उचित वेतन। हम त्रिपर्णा को उनके अनोखे जज़्बे और आगामी जीवन के लिए बधाई देते हैं।

आप भी भाग ले सकते हैं इस स्लीपिंग कम्पटीशन में

अगर आपको भी पूरा दिन नींद आती है और आपको या लगता है कि आप इस स्लीपिंग कम्पटीशन में भाग लेकर इसे जीत सकते हैं। तो आज ही कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। The Wakefit Sleep Internship

त्रिपर्णा चक्रवर्ती - स्लीप चैंपियन
शिवरानी देवी-एक प्रगतिशील एवं नारीवादी लेखिका जिनका व्यक्तित्व केवल प्रेमचंद की पत्नी होने से परे था
त्रिपर्णा चक्रवर्ती - स्लीप चैंपियन
अवध का मशहूर शीरमाल- लखनऊ की नवाबी रसोई में इजात की गयी इस शाही रोटी का इतिहास और विरासत
त्रिपर्णा चक्रवर्ती - स्लीप चैंपियन
रुसीरानी गाँव - जयपुर के पास एक दूरस्थ गाँव जहाँ 2000 साल पहले की ग्रामीण संस्कृति संरक्षित है
त्रिपर्णा चक्रवर्ती - स्लीप चैंपियन
प्रतीक्षा टोंडवलकर - सफ़ाई कर्मचारी से लेकर स्टेट बैंक की एजीएम बनने तक का साहसी और मेहनतकश सफ़र

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com