इंदौर ने नाला बन चुकी 'कान्ह' और 'सरस्वती नदी' को दोबारा स्वच्छ सुन्दर नदियों में पुनर्जीवित किया

इंदौर ने नाला बन चुकी 'कान्ह' और 'सरस्वती नदी' को दोबारा स्वच्छ सुन्दर नदियों में पुनर्जीवित किया

इन नदियों में मिलने वाले करीब 5500 बड़े तथा 1800 घरेलू व छोटे नालों को बंद करने का काम भी किया गया।

भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 'कान्ह' और 'सरस्वती' नामक दो नदियों को पुनर्जीवित किया गया है। इंदौर ने नागरिक स्वछता में हमेशा ही अपना परचम लहराया है। कभी नाला बन चुकीं यह नदियाँ आज जीवंत रूप में शहर की सुंदरता में चार चाँद लगा रही हैं। इस मेहनत का फल यूं मिला कि ये नदियां अब इतनी जीवंत हैं कि इनके कुछ हिस्सों में मछलियां तैरती हैं। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत 220 करोड़ रुपये खर्च कर इंदौर में सीवेज नेटवर्क का विस्तार किया गया, शहर में सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का काम हुआ जो गंदे पानी को साफ़ करके नदियों में भेजता है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com