कानपुर में 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी 58वीं एमपीएल राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2022

कानपुर में 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी 58वीं एमपीएल राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2022

कानपुर में इस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों के पास ₹30 लाख की पुरस्कार राशि जीतने का मौका है।

ऑल इंडिया चैस फेडरेशन (All India Chess Federation) ने एमपीएल नेशनल चैस चैंपियनशिप (MPL National Chess Championship) के 58वें संस्करण के लिए नए शेड्यूल की घोषणा की है जो कानपुर के गंगा क्लब में होने वाला है। एआईसीएफ ने पहले टूर्नामेंट को 9 फरवरी से शुरू करने के लिए निर्धारित किया था, हालांकि, राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों की तारिख से क्लैश होने से रोकने के लिए शेड्यूल में बदलाव किये गए। 2022 की चैस चैंपियनशिप को अब 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com