PNG connection
PNG connection

लखनऊ के PNG उपभोक्ताओं को बकाया बिल पर देनी होगी लेट फीस, गैस का इस्तेमाल न होने पर भी लगेगा चार्ज

ग्रीन गैस लिमिटेड ने बीते शुक्रवार को इसका लिखित आदेश जारी कर दिया है जो PNG उपभोक्ताओं पर लागू होगा।

लखनऊ में पीएनजी कनेक्शन (PNG connection) का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अब समय से बिल जमा न करने पर लेट फीस चुकानी होगी। कोरोना महामारी के समय में ग्रीन गैस ने लेट फीस को माफ कर दिया था, जिसे अब कंपनी ने खत्म कर दिया है। और उपभोक्ताओं को बकाया रकम पर भी 2% के हिसाब से लेट फीस भी चुकानी होगी। इसी तरह गैस का उपयोग न होने पर भी न्यूनतम बिल से दो साल से मिल रही छूट आज यानी शनिवार 1 अक्टूबर से पूरी तरह बंद हो गई है। और कंपनी ने बीते शुक्रवार को इसका लिखित आदेश जारी कर दिया है जो पीएनजी उपभोक्ताओं पर लागू होगा।

2% लेट फीस के साथ देना होगा 18% GST

PNG connection
PNG connection

ग्रीन गैस लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक एसपी गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ न पड़े इसलिए बकाया बिल होने पर लेट फीस में छूट दी गई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो चुकी है तो कंपनी ने यह छूट खत्म कर दी है। अब उपभोक्ताओं को बकाया बिल पर 2% लेट फीस और इस पर 18% GST देना होगा। इसके साथ ही अगर उपभोक्ता अगर गैस का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो भी उसे हर महीने 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। लखनऊ में करीब 40,000 पीएनजी (PNG) के उपभोक्ता है जिनपर यह व्यवस्था लागू होगी।

PNG connection
Lucknow Nagar Nigam- बर्लिंगटन समेत कई अन्य चौराहों और पार्कों के नाम बदले गए, बढ़ाया गया अंबार शुल्क
PNG connection
लखनऊ में अब गाय और कुत्ता पालना हुआ महंगा, पेट और ब्रीडिंग सेंटर्स को भी लेना होगा लाइसेंस

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com