आईईटी में  निर्माणाधीन स्टेडियम
आईईटी में निर्माणाधीन स्टेडियम

AKTU के छात्रों के लिए 42 करोड़ से बनाया जा रहा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम

स्टेडियम को खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आधुनिक बनाया जा रहा है ताकि यहां पर हर तरह के खेलों का आयोजन किया जा सके।

लखनऊ के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) और इससे संबद्ध संस्थानों के छात्रों को अब अपना खुद का स्टेड़ियम मिलने जा रहा है। यह स्टेडियम इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईटी) में 42 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। स्टेडियम 36,000 वर्ग फुट में बनाया जा रहा है और इसका निर्माण कार्य ने लगभग अंतिम चरण में हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के आखिरी तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। और नवंबर के पहले हफ्ते में इस स्टेडियम का उद्धघाटन कर खिलाड़ियों और छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा।

इंडोर और आउटडोर खेलों के लिए उपयुक्त है स्टेडियम

आईईटी में  निर्माणाधीन स्टेडियम
आईईटी में निर्माणाधीन स्टेडियम

स्टेडियम को खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आधुनिक बनाया जा रहा है ताकि यहां पर हर तरह के खेलों का आयोजन किया जा सके। स्टेडियम का इनडोर (भूतल) 3758.29 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसका प्रथम तल, 1914.41 वर्ग मीटर और क्रिकेट ग्राउंड और पिच 13,273.22 वर्ग मीटर है। स्टेडियम का फुटबॉल ग्राउंड 7140 वर्ग मीटर में है और रनिंग ट्रैक 4184.85 वर्ग मीटर का है। इसके साथ ही यहाँ दो डाइनिंग ब्लॉक 469.79 वर्ग मीटर का एक है। और चार टॉयलेट ब्लॉक (पवेलियन) 213.04 वर्ग मीटर में है।

इनडोर स्टेडियम में जिम, स्क्वैश कोर्ट, बैडमिंटन, टेबल टेनीस, बास्केट बॉल और बिलियर्ड्स और बैडमिंटन होगा। वहीँ आउटडोर स्टेडियम में फुटबॉल, क्रिकेट, बॉलीबॉल, लॉन टेनिस जैसे खेलों को खेला जा सकेगा।

AKTU विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस स्टेडियम का निर्माण जा रहा है। यह स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसके साथ ही कोशिश यही रहेगी की AKTU कॉलेज के छात्रों के अलावा शहर के अन्य खिलाड़ियों को भी इस स्टेडियम का लाभ मिले।

आईईटी में  निर्माणाधीन स्टेडियम
छात्रों के लिए खुशखबरी, अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स - UGC
आईईटी में  निर्माणाधीन स्टेडियम
लखनऊ में अब गाय और कुत्ता पालना हुआ महंगा, पेट और ब्रीडिंग सेंटर्स को भी लेना होगा लाइसेंस

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com