Hindi

लखनऊ चिड़ियाघर में जल्द ही नागालैंड से हिमालयी भालू, लॉरेंस बंदर और एक स्मॉल कैट को लाया जाएगा

लखनऊ और कोहिमा चिड़ियाघर वाइल्डलाइफ एक्सचेंज प्रपोज़ल के तहत नए जानवरों को शहर के चिड़ियाघर में लाया जाएगा।

Aastha Singh

लखनऊ चिड़ियाघर जल्द ही अपने पशु परिवार में नए मेहमानों का स्वागत करेगा, जिन्हें नागालैंड में कोहिमा चिड़ियाघर के साथ साइन किये गए एक वाइल्डलाइफ एक्सचेंज प्रपोज़ल की मदद से यहां लाया जा रहा है। जल्द ही, शहर के नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन में एक हिमालयी भालू, लॉरेंस बंदर और एक छोटी बिल्ली मौजूद होगी। अधिकारियों के मुताबिक, कोहिमा चिड़ियाघर प्रशासन सौदे पर मुहर लगाने के लिए लखनऊ चिड़ियाघर से तीन मादा और एक नर मगरमच्छ को ले जाने की योजना बना रहा है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow City Station sets record as North India’s first fully women-operated railway station

It's raining rewards at Vina Alkohal! Shop & win big at any of their Lucknow branches

Ready to set your kids up for success? Here’s WHY The Lucknow Public Collegiate should be your pick!

Bowl your way through night at these 5 fun alleys in Mumbai!

Indore Development Authority to construct senior citizen complex for enhanced elderly living

SCROLL FOR NEXT