गोमती एक्सप्रेस 
Lucknow-Hindi

Gomti Express cancelled - लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चलने वाली गोमती एक्सप्रेस 6 दिन के लिए निरस्त

लखनऊ से रोजाना नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12419 और नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेन 12420 गोमती एक्सप्रेस 6 दिन निरस्त रहेगी।

Pawan Kaushal

लखनऊ से वाया कानपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस 6 दिन के लिए निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 2, 4, 6, 7, 10 और 13 जुलाई को नहीं चलेगी ट्रेन। गाजियाबाद-टूंडला खंड के खुर्जा व सिकंदरपुर स्टेशन के बीच डीएफ सीसीआईएल के रेलवे फ्लाईओवर के काम के चलते ट्रैफिक को ब्लॉक किया जाएगा। इससे गोमती एक्सप्रेस 6 दिन के लिए निरस्त रहेगी। इसके साथ ही तेजस एक्सप्रेस को बदले रूट से चलाया जाएगा और साथ ही कई अन्य ट्रेनों को भी रोककर चलाया जाएगा।

गोमती एक्सप्रेस रहेगी निरस्त, तेजस एक्सप्रेस बदले हुए रास्ते से चलेगी

गोमती एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक लखनऊ से रोजाना नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12419 और नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेन 12420 गोमती एक्सप्रेस 6 दिन निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 2 जुलाई को बदले रूट लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद से चलाया जाएगा। वहीं, नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 जुलाई को नई दिल्ली स्टेशन पर 180 मिनट रोककर रवाना किया जाएगा।

इसी प्रकार लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रूट से 2 जुलाई को ट्रेन 12566 नई दिल्ली -दरभंगा, 1 जुलाई को 12561 जयनगर-नई दिल्ली ट्रेन इटावा, आगरा कैंट, पलवल नई दिल्ली और 02570 नई दिल्ली-जयनगर ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, बाराबंकी रूट से 2, 4, 6, 7, 10, 11 और 13 जुलाई को चलेगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow Metro's East-West Corridor construction to begin by March 2026

Dance, dine & celebrate! Ranthambore Dandiya Night set to make its grand Lucknow debut

Bandra Fair 2025: Mumbai Police sets traffic rules from Sept 14 to 21

Bandra Fair 2025: Dates, new exhibition & cultural highlights

Lucknow's IT hub Vibhuti Khand plagued by potholes; residents demand repair

SCROLL FOR NEXT