सिकंदरबाग चौराहे को अब वीरांगना ऊदा देवी चौराहा नाम से जाना जाएगा।  
Lucknow-Hindi

Lucknow Nagar Nigam- बर्लिंगटन समेत कई अन्य चौराहों और पार्कों के नाम बदले गए, बढ़ाया गया अंबार शुल्क

शहर में अब बिना अनुमति के सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाने पर जुर्माना अब दो गुना कर दिया गया है।

Pawan Kaushal

लखनऊ में बीते रविवार को मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए। शहर में अब मकान बनाने के लिए अंबार शुल्क बढ़ाया गया है। इसके तहत अब अगर आप अपना मकान बनवाते हैं तो आपको अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा। नगर निगम ने निरीक्षण शुल्क 20 रुपये, अंबार शुल्क (मलबा) 40 रुपये और सुदुढीकरण शुल्क 192 रुपये प्रतिमीटर लेने का निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही शहर में अब बिना अनुमति के सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाने पर जुर्माना अब दो गुना कर दिया गया है। पोस्टर लगाने वाले या जिस संस्थान का पोस्टर होगा, उससे 20,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अगर तय समय पर जुर्माना नहीं जमा किया जाता है तो हर दिन के हिसाब से 1000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा।

बदले गए कई सड़कों, चौराहों और पार्कों के नाम

बर्लिंग्टन चौराहे को अब अशोक सिंघल चौराहा के नाम से जाना जाएगा।

नगर निगम ने बैठक में कई चौराहों, सड़कों और पार्कों के नाम भी बदल दिए हैं। अब बर्लिंग्टन चौराहे का नाम अशोक सिंघल चौराहा और सिकंदरबाग चौराहे को वीरांगना उदादेवी नाम से जाना जाएगा।

  • विरामखंड राम भवन चौराहे को अब अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा के नाम से जाना जाएगा।

  • संजय गाँधीपुरम चौराहे को अब चंद्रशेखर आजाद चौराहा के नाम से जाना जाएगा।

  • आलमबाग के टेढ़ी पुलिया तिराहे को अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा।

  • सरोजनीनगर के आजाद नगर कॉलोनी में पार्क को अब मंगल पांडेय पार्क के नाम से जाना जाएगा।

  • राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम को अब पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा।

  • पिकैडेली होटल कानपुर रोड से आशियाना पावर हाउस तक के मार्ग को अब दिगम्बर जैन मंदिर मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

  • सर्वोदय नगर में महापौर के निर्देश पर बने द्वार का नामकरण "स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर द्वार" किया गया।

  • आशियान स्थित एमएमडी1/237 दर्शन सिंह के घर के सामने पार्क का नाम गुरु नानक पार्क किया गया।

  • आशियाना स्थित एसएस1/1163 संतोष त्रिपाठी के घर के सामने पार्क का नाम सरदार उधम सिंह किया गया।

  • एमएमडी/253 के सामने स्थित पार्क का नामकरण दशमेश पार्क किया गया।

  • मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक सड़क का नामकरण कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग किया गया।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Mumbai News: ₹4,826 cr approved for 238 new AC trains & rail projects

Lucknow-Kanpur Expressway opens this month; e-buses approved

Mumbai-Ahmedabad bullet train launch "very soon"| Check details

NIRF 2025: UP's IIT Kanpur, BHU, IIM Lucknow, KGMU among top 100

Lucknow to get nearly 800 homestays, under UP’s new B&B policy 2025

SCROLL FOR NEXT