इकाना स्टेडियम Knocksense Hindi
Lucknow-Hindi

LSG vs SRH - आज IPL को लेकर शहीद पथ पर दोपहर 2 बजे से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन

इकाना स्टेडियम के सामने की सर्विस लेन पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद रहेगी। स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने वाहनों की पार्किंग भी नहीं होगी।

Pawan Kaushal

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज IPL मैच का दूसरा मुकाबला सुपर जॉइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच खेला जाएगा। इस दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए कुछ बदलाव किये गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि आज होने वाले IPL मैच के दौरान दोपर 2 बजे से मैच के खत्म होने तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। इसके साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि मैच के दौरान शहीद पथ पर वाहन खड़ा कर सवारी भरने और उतारने पर रोक रहेगी और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

कमता की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन

कमता चौराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ शहीद पथ रैंप से न उतरकर शहीद पथ पर सीधा जाएंगे। अहिमामऊ चौराहे पर यू टर्न लेकर कैंट, गोमतीनगर जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। यह ट्रैफिक शहीद पथ पर सीधे जाकर मेदांता हॉस्पिटल से यू टर्न लेकर जा सकेगा। अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 2 बजे से रात में मैच की समाप्ति तक यू टर्न प्रतिबंधित रहेगा। यहाँ रैंप से उतरकर केवल बायीं ओर जाने की अनुमति होगी। वाहनों को फीनिक्स पलासियो के लिए भी यू टर्न नहीं लेना है।

सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन

शहीद पथ

सुलतानपुर की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे से होते हुए लूलू मॉल के पास से शहीद पथ पर जा सकेंगे। सुल्तानपुर रोड से पीएचक्यू की तरफ जाने वाला वाहन एचसीएल तिराहे से पालासियो अंडरपास से नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिने तरफ टर्न लेकर जा सकेंगे।

बार कोड स्कैन कर जाने पार्किंग व्यवस्था

जेसीपी ने बताया कि प्रत्येक टिकट पर बार कोड होगा, जिसे स्कैन कर आसानी से पता किया जा सकता है कि संबंधित की पार्किंग किस तरफ है। और स्टेडियम में उसका कौन सा स्टैंड है, इससे किसी भी दर्शक को पार्किंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिन वाहनों पर पास रहेंगे केवल उनको ही प्रवेश दिया जाएगा।

ट्रांसपोर्टनगर, इंदिरानगर से स्टेडियम तक ई-बसें

इस बार दर्शकों की संख्या ज्यादा होने पर मेट्रो स्टेशनों से इकाना स्टेडियम के लिए दोगुनी 35 ई बसें चलेंगी। यह बसें मेट्रो स्टेशन मुंशीपुलिया, इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर से सीधे इकाना स्टेडियम तक चलेंगी। सिटी बसों की सुविधा मैच समाप्ति तक दर्शकों को मिलेगी। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि IPL क्रिकेट मैच को लेकर शक्रवार को मेट्रो स्टेशनों से लिंक सिटी बसें रात 1 बजे तक चलेंगी।

लखनऊ मेट्रो ने सभी शाम को खेले जाने वाले मैचों के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाएं 12:30 बजे (मध्यरात्रि) तक चलाने का फैसला लिया है। लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन मध्यरात्रि 12 बज कर 30 मिनट पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों (सीसीएस एयरपोर्ट एवं मुंशिपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रवाना होगी। शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम को दोनों छोर से जोड़ने के लिए इंदिरा नगर एवं ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से लो-फ्लोर फीडर बस सेवाएं चलाई जाएंगी।

इन रास्तों पर रहेगा वन वे

  • मलेशेमऊ चौराहे के पास बनी टनल के आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम और पलासियो मॉल के पास बनी टनल का रास्ता वन-वे रहेगा।

  • पीएचक्यू और जी-20 रोड से आने वाले वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं जा सकेंगे।

  • अहिमामऊ से जी-20 रोड तिराहे की सर्विस लेन वन-वे रहेगी।

  • जी-20 तिराहे से स्टेडियम जाने के लिए पीएचक्यू के बजाय गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर फिर पिंक बूथ की तरफ से जा सकेगें।

  • मैच समाप्ति के बाद सभी वाहन अहिमामऊ और पलासियो अंडरपास से होकर जा सकेंगे।

नो पार्किंग जोन

  • वाटर टैंक तिराहे से पलासियो मॉल की सड़क नो-पार्किंग जोन होगी।

  • इकाना स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने गाड़ी पार्क नहीं कर सकेंगे।

  • अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा और पीएचक्यू की सर्विस लेन में गाड़ियों के खड़ी करने की मनाही है।

  • इकाना के सामने का रैंप पार्किंग में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Hindustan Hastshilp Mahotsav 2025 kicks off in Lucknow; Honey Singh to perform on Nov 22

Indian Railway stations to get premium F&B outlets, including McDonald’s, KFC and Haldiram’s

Lucknow's Haider Canal to get ₹2,200 Cr elevated corridor, enhancing city connectivity

COVID-19 cases in Indore cross 17,000; MP records systemic failure in testing provisions

Calling all school champs! Athrise Sports Championship 2025 kicks off in Lucknow on Nov 28

SCROLL FOR NEXT